Posts

बच्चो की पढ़ाई

 स्टडी क्या है आपको क्या लगत है कि स्टडी किसी पर थोप देना ही स्टडी कहलाता है हमसे अगर पूछो तो नहीं क्युकी स्टडी किसी को थोपना नहीं चाहिए क्युकी ज्ञान का अनभव तब ही होता है जब कोई बच्चा सही में ज्ञान की भाषा लेना चाहता हो या ज्ञान लेने का इच्छुक हो वरना ज्ञान कभी नहीं आता,बस  टेंशन ही आता है साइंस भी यही मानती  है जब कोई भी व्यक्ति अपने आप पढ़ता है या ज्ञान लेता है उस समय उसकी दिमाक बहुत तेज गति से चलता है और उसको याद करने वाला ज्ञान मिलता है जो उसको याद रहता है पर आज के कुछ के माता पिता एशे है कि जो बच्चों को पूरा दिन बस पढ़ो पढ़ो कहा करते है और उनको खेलने का वक्त भी नहीं मिलता । इस तरह के बच्चे रतू तोता होते है जो तो पूरा दिन कापी किताब पढ़ते तो है लेकिन सही मै ज्ञान नहीं मिलता और कुछ दिनों बाद सब भूल जाते है ऐसा नहीं करना चाहिए क्युकी ऐसी करना ना बच्चों के लिये सही है और ना ही माता पिता के लिए अब मै क्या कहूं बस यही कहना  चाहता हूं जो भी इस तरह काम करते है वो ना करे और बच्चो से स्वयं पढ़ने को कहे और समाज को सुधार में अपन हात बटाने का काम करे । धन्यवाद

What is success

Image
  सफल होने के लिए क्या करना होगा ?   चारो  ओर से पूछें और आपको सफलता के सूत्र के अलग-अलग उत्तर मिलेंगे।     सफलता सुराग छोड़ती है और आप उस क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं जिसे आप सामान्य गुणों और सिद्धांतों को देखकर करते हैं ।  वे सही हैंऔर सामान्य ज्ञान के माने जाते हैं.                                   लेकिन ज्यादातर लोग बस उनका अनुसरण नहीं करते हैं । " सफलता का कोई रहस्य हैं। यह तैयारी, कड़ी मेहनत और असफलता से सीखने के परिणाम हैं