बच्चो की पढ़ाई
स्टडी क्या है आपको क्या लगत है कि स्टडी किसी पर थोप देना ही स्टडी कहलाता है
हमसे अगर पूछो तो नहीं क्युकी स्टडी किसी को थोपना नहीं चाहिए क्युकी ज्ञान का अनभव तब ही होता है जब कोई बच्चा सही में ज्ञान की भाषा लेना चाहता हो या ज्ञान लेने का इच्छुक हो वरना ज्ञान कभी नहीं आता,बस टेंशन ही आता है
साइंस भी यही मानती है जब कोई भी व्यक्ति अपने आप पढ़ता है या ज्ञान लेता है उस समय उसकी दिमाक बहुत तेज गति से चलता है और उसको याद करने वाला ज्ञान मिलता है जो उसको याद रहता है
पर आज के कुछ के माता पिता एशे है कि जो बच्चों को पूरा दिन बस पढ़ो पढ़ो कहा करते है और उनको खेलने का वक्त भी नहीं मिलता । इस तरह के बच्चे रतू तोता होते है जो तो पूरा दिन कापी किताब पढ़ते तो है लेकिन सही मै ज्ञान नहीं मिलता और कुछ दिनों बाद सब भूल जाते है
ऐसा नहीं करना चाहिए क्युकी ऐसी करना ना बच्चों के लिये सही है और ना ही माता पिता के लिए अब मै क्या कहूं बस यही कहना चाहता हूं जो भी इस तरह काम करते है वो ना करे और बच्चो से स्वयं पढ़ने को कहे और समाज को सुधार में अपन हात बटाने का काम करे ।
धन्यवाद
Comments
Post a Comment